जानिसार अख्तर/ लखनपुर : जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 3 अक्टूबर दिन शनिवार को ग्राम लहपटरा के कोटवार को निशुल्क लाऊड स्पीकर वितरण किया है। विगत दिनों पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव अपने जनपद पंचायत छेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्राम के कोटवार ने जनपद उपाध्यक्ष से लाऊड स्पीकर की मांग की। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा अपने निवास पर ग्राम के कोटवार को लाऊड स्पीकर भेट की। लाऊड स्पीकर मिलने से ग्राम के कोटवार ने खुशी व्यक्त करते हुए जनपद उपाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आईटी सेल मक़सूद हुसैन, पंच अमरेश राजवाड़े, अजर राम चौधरी, ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।
जनपद उपाध्यक्ष ने ग्राम लहपटरा के कोटवार को निशुल्क लाऊड स्पीकर किया वितरण
