प्रांतीय वॉच

गांधी जयंती पर सामुदायिक वन अधिकार पट्टे का किया गया वितरण

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त / कसडोल : कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के मौके पर कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम महराजी में 4 सामुदायिक वन अधिकारी पट्टे का वितरण किया गया है। कसडोल अनुविभागीय एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आज ग्राम महराजी के ग्रामसभा में जाकर वन अधिकार पट्टे का वितरण ग्रामीणों के मध्य में सरपंच श्री अनेक राम साहू को प्रदान किया गया है। इस दौरान आईएफएस आलोक वाजपेयी, एसडीओ यू एस ठाकुर,तहसीलदार शंकर लाल सिन्हा नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा सहित ग्राम के सचिव एवं पंचायत पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे। प्रदान किए गये 4 समुदायिक वन अधिकार पट्टे का उपयोग क्रमशः तालाब,श्मशान घाट, गोठान एवं परंपरागत पूजा स्थल के लिये किया जायेगा। पट्टे मिलने पर ग्रामीणों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। साथ ही ग्राम सभा मे खुशी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा की लंबे समय से माँग की जा रही हमारी मांग आज पूरा हो गया है जिससे निश्चित ही हमारे गाँव को होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *