- वे समाजसेवी रामदास अग्रवाल के छोटे भाई थे
- आज शाम रायगढ़ में होगा उनका अंतिम संस्कार
रायगढ़ : नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी किशन अग्रवाल का बीति रात 1 बजे रायपुर में दुःखद निधन हो गया है। वे 74 वर्ष के थे। वे कोरोना संक्रमित थे और उनका रायपुर में इलाज चल रहा था। वे समाजसेवी रामदास अग्रवाल के छोटे भाई थे। वे अपने पीछे दो पुत्र संजय अग्रवाल और अजय अग्रवाल सहित नाती-पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे सुनील रामदास और सुशील रामदास, राजेश अग्रवाल पंतजलि, राकेश अग्रवाल A R Group के चाचाजी थे। आज शाम रायगढ़ कृष्णा विहार स्थित उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी रायगढ़ मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन के समाचार से पूरे नगर के अग्रसमाज में शोक की लहर दौड़ गयी है।