प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री को पत्र लिख माकपा नेता ने कि उप स्वास्थ्य केंद्र में सुधार की मांग

Share this
शुभम श्रीवास/ रतनपुर  : बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के अंतर्गत जाली गांव आता है  जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र है इस उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई सालों से ताला लटक रहा है जिसके चलते आसपास के ग्राम वासियों को अपना इलाज कराने के लिए रतनपुर के साथ बिलासपुर जाना पड़ता है इस वजह से वह काफी परेशान है मगर इस ओर जिला प्रशासन के साथ ब्लॉक के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया  जिसके चलते इस मामले को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, संभाग आयुक्त बिलासपुर के साथ जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर नियमित रूप से खोलने की मांग किया गया है । इस संबंध में राकेश सिंह चौहान जिला समिति सदस्य माकपा बिलासपुर के द्वारा बताया जा रहा है कि शासन के द्वारा बिलासपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कोटा तहसील के ग्राम जाली में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया है । जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत रैनपुर, कर्रा और मेलनाडीह आता है। इस भवन के लिए शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च किया गया है लेकिन आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है जहां पर इस भवन में वर्षों से ताले लटक रहे हैं यहां पदस्थ स्टाफ के द्वारा नहीं आने के कारण भवन की उचित देखरेख के अभाव में यह उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील होता जा रहा है जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीण वंचित है । जोकि रतनपुर और बिलासपुर में अपने इलाज कराने के लिए जाते हैं । कई बार तो निजी चिकित्सालयो से या फिर गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है विभाग के उदासीन रवैया के चलते क्षेत्र के लोग काफी परेशान है जिसके चलते माकपा जिला समिति के सदस्य ने उप स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से खोलने के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, संभाग आयुक्त बिलासपुर के साथ जिला कलेक्टर बिलासपुर से मांग किया है वही उसने अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयों की इंतजाम की भी मांग किया है ताकि उप स्वास्थ्य केंद्र जाली के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों को भटकना ना पड़े ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *