पटना: बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बन गई है. सूत्रों ने बताया कि 243 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद कुल 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. राजद अपने कोटे से मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी को सीट देगी. माना जा रहा है कि साहनी को 10 से 12 सीटें मिलेंगी. सूत्रों के मुताबिक वामदलों को 28 से 30 सीटें मिली हैं.
बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति, 70 पर लड़ सकती है कांग्रेस: सूत्र
