- जिले में अब तक 3,507 लोग कोरोना से संक्रमित
बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 111 नये मरीज़ों की पहचान आज की गई है। इसमें कसडोल विकासखण्ड से अकेले 70 मरीज़ शामिल हैं। इसी प्रकार बलौदाबाजार विकासखण्ड से 13, भाटापारा से 19, बिलाईगढ़ से 4, पलारी से 1और सिमगा से 4 मरीज़ शामिल हैं। जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब तक 3 हज़ार 507 तक पहुंच गई है। वहीं आज 142 मरीज़ों को रोगमुक्त घोषित कर छुट्टी भी दे दी गई। कोरोना से बलौदाबाजार निवासी 80 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत भी रिकार्ड की गई। मेकाहारा रायपुर के आईसीयू में उन्होंने दम तोड़ा। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि कोरोना जांच के लिए आज जिले में 749 सैंपल लिए गए। जिसमें से 111 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। डॉक्टर ने बताया कि जिले में बेहतर इलाज के फलस्वरूप लोग तेज़ी से स्वस्थ हो रहे हैं। अब तक 1 हज़ार 821 मरीज़ ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। फिलहाल 1 हज़ार 643 मरीज़ों का इलाज़ जिला कोविड अस्पताल, केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में चल रहा है। आज की एक मौत को मिलाकर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 पहुंच गई है। ज्यादातर मौत कोरोना के साथ अन्य जटिल बीमारियों के जुड़े होने के कारण हुई हैं।