दिनेश वाजपेयी / बलौदाबाजार : पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ , सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये हैं जिस पर श्रीमति निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व श्री संजय तिवारी एसडीओपी बिलाईगढ के निर्देशन पर थाना प्रभारी जितेन्द्र कौसले के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिये गये थे कि रामनगर डोटो में सट्टा पट्टी लिखने कि सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी को मौका घटना स्थल पर रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया था जहां रेड कार्यवाही किए कि (1) *आरोपी – देवप्रसाद पटेल पिता शिवप्रसाद उम्र 23 साल साकिन रामनगर डोटो थाना भंटगांव को* सट्टा पट्टी डाट पेन नगदी 800 रूपऐ के साथ पकडा गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआा ऐक्ट का घटीत करना पाऐ जाने से समय सदर मे गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।
- ← सट्टा-पट्टी लिखते 1 आरोपी गिरफ्तार
- धवलपुर गौठान में समूह की महिलाओं को केंचुआ खाद बनाने दिया गया प्रशिक्षण →