प्रांतीय वॉच

  अब बदलाव लाएगी क्योकि इंदिरा गांधी जी के बलिदान को हम महिला भूले नही है 

Share this

(गौरेला/ पेंड्रा / मरवाही) | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के पावन अवसर  दिनांक 2 /10/ 2020  फूलोदेवी नेताम प्रदेश अध्य्क्ष महिला काग्रेस व सांसद जी के निर्देशानुसार अपने प्रभार क्षेत्र गौरेला ब्लाक में शहाना बेगम ब्लाक अध्यक्ष महिला व्दारा आयोजित बैठक लेकर महिलाओ से आव्हान की।नारी शक्ति ब्लाक अध्यक्ष शहाना बेगम ने महिला काग्रेस के सदस्यो से अपील की ब्लाक प्रभारी श्रीमती अनिता लव्हात्रे जी वरिष्ठ काग्रेस जनो के मार्गदर्शन में प्रचार कर माननीय भूपेष बघेल जी ने जो मरवाही को काग्रेस की सरकार बनते ही सौगात दी है।वहा पर 20 वर्षो से जो कार्य नही हुआ है वह 6 माह मे कांग्रेस की सरकार ने कर दिखाया उसे जन जन तक पहुचाना हैं। बिलासपुर जिला की जिला महिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती अनिता लव्हात्रे जी के द्वारा गौरेला ब्लॉक में महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में कार्ययोजना तय किया गया ।ब्लॉक के सभी पदाधिकारी एवं जनपद पंचायत की अध्यक्ष ममता पैकरा जनपद की उपाध्यक्ष , जैलेस सिंह ( एल्डरमेन) ,सविता राठौर जनपद सदस्य गुंजन राठौर , श्याम बाई यादव,गीता बाई , रजनी यादव , फुल बाई ,अंजू राठौर , बंसती कश्यप सभी ने अपने विचार रखे ।बैठक के पश्चात गॉधी जंयती व जिला कांग्रेस कमेटी मरवाही के जिलाध्यक्ष आदरणीय मनोज गुप्ता जी के जन्मदिन पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गौरेला के ब्लॉक अध्यक्ष आदरणीय अमोल पाठक जी के द्वारा कार्यक्रम मे महिला कांग्रेस भी शामिल होकर गॉधी जयंती व जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाऐ दिये ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *