पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किमी दूर देवभोग रायपुर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग पर आज शुक्रवार को कार को साईड देते वक्त महंुए से भरा ट्रक नाले मे पलट गया जिसमें सवार चालक परिचालक घायल हो गये वहीं ट्रक के नाले मे पलट जाने की जानकारी लगते ही जुगाड़ कैंप सीआरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार शर्मा सहित सीआरपीएफ के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलो का कैंप मे प्रारंभिक उपचार किया गया। सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट संजय कुमार शर्मा ने बताया कि आज आज शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे के आसपास डुमरपडाव के पास ट्रक नाले मे जा गिरा जिसमें चालक को हल्की चोट एवं सहायक के घुटने व हाथ मे चोटे आई है सीआरपीएफ जवानो ने दोनो घायलो को कैप लाया गया एवं उपचार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 एलबी 4487 के चालक ललित खान एवं सहायक परिचालक अमर चन्द गांव टिका पारा जिला गरियाबन्द के रहने वाले है, ट्रक के मालिक का नाम फिरोज खान है, ट्रक में महुआ भरा हुआ था और रायपुर से कालाहाण्डी की ओर जा रहा था तभी डुमरपडाव के पास एक कार द्वारा गलत तरीके से ओवरटक करने से उक्त ट्रक ड्राईवर संतुलन खो जाने पर गांव डुमरपड़ाव रोड़ के पास नाला में गिर गया इस दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर को मामूली चोट आई तथा सहायक को हाथ व झुटने मे चोट लगी जिससे सी.आर.पी.एफ जुगाड़ 211 बटालियन के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल सहायक ड्राईवर को कैम्प में लाकर प्राथमिक उपचार किया गया घायल की स्थिति अभी ठीक है।
कार को साइड देते ट्रक नाले में जा पलटी, सीआरपीएफ जवानों ने किया घायलों का उपचार
