किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल में इन दिनों लॉक डाउन लगी हुई है जिसके चलते नगर के लोग लॉक डाउन का पालन करने जुटे हुये है ताकि कोरोना वायरस मरीजो की जिस तरह से नगर में बढ़ोत्तरी हो रही है उस पर काबू पाया जा सके. लोग जरूरी काम के सिलसिले से ही घर से बाहर निकलर अपनी आवश्यकताओं को इन दिनों पूरा कर रहे हैं. वही लौह नगरी किरंदुल में इस वर्ष राष्ट्रीय पर्व 02 अक्टूबर जहाँ देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर साल बड़े ही भव्य रूप से धूम धाम से मनाया जाता रहा लेकिन इस साल कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते दोनों महापुरुषों की जयंती के अवसर पर न ही कोई जुलूस निकाली गई और न ही कोई बड़ा कार्यक्रम रखा गया. इस अवसर पर इंटुक परिवार किरंदुल के द्वारा अपने संस्था प्रांगण में सोशल और फिजिकल डिस्टेडिंग का पालन करते हुये राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री की चित्रपटल एवं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ चढ़ाकर रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम वंदना की स्तुति कर दोनों महापुरुषों को याद किया गया. तो वही ब्लॉक कांग्रेस परिवार और भाजपा परिवार किरंदुल के द्वारा भी अपने – अपने कार्यालयो में सोशल फिजिकल डिस्टेडिंग का पालन करते हुये बापू और गुदड़ी के लाल को याद किया गया.
किरंदुल-लौहनगरी में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

