रवि सेन/ बागबाहरा : ग्राम पंचायत गबौद हाथीगढ़ में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया तथा पंचायत के बुजुर्गों का सम्मान कर श्रीफल भेंट और गुलाल वंदन के माध्यम से किया गया तथा बुजुर्गों से मार्गदर्शन लिया गया पंचायत के विकास हेतु ग्रामीणों से विशेष सहयोग की मांग किया गया तथा खुले में शौचमुक्त पंचायत बनाने के विषय निर्णय लिया गया महिला शसक्तीकरण को विशेष जोर देते हुए महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शासकीय योजनाओं से जोड़ने का पहल करने ग्राम की साफ सफाई गाँव की व्यवस्था सुधारने पंचायत में महिला कमांडो गठन करने के लिए युवा सरपंच तरुण व्यवहार ने हर सम्भव प्रयास करने की बात कही सभी उपस्थित महिलाओं ने स्वरोजगार के प्रति अपनी उत्सुकता व्यक्त किया तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में एक बेहतर कल की नींव रखने के लिए सामने आये यहाँ आयोजन सरपंच तरुण व्यवहार की अध्यक्षता नेतृत्व में समपन्न हुआ बैठक में मुख्य रूप से भूतपूर्व सरपंच भोजराम दीवान,भागवत राम दीवान,जलधर, सफेलाल, मेहतराम गोवर्धन, रोनो, केजुराम, गणेश, द्रुपद, उपसरपंच विक्रम दीवान, राकेश व्यवहार, संतोष दीवान, गालोराम दीवान, पंच गण शकुंतला व्यवहार , नीरा यादव, कार्तिका दीवान, तुलशी दीवान, सावित्री दीवान, अहिमन दीवान, पोषण यादव एवं महिला स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
महात्मा गाँधी जी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष सभा आयोजित
