प्रांतीय वॉच

सोशल डिस्टेन्सिग के साथ शास्त्री, गांधी जयंती मनाई गई

Share this

तापस सन्याल / भिलाई नगर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती नेहरू नगर पूर्व स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क मे शास्त्री जी की प्रतिमा के समक्ष सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए, मनाई गई । सर्वप्रथम सभी के हाथ को सेनेटाइज कर मास्क का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के जनसम्पर्क अधिकारी श्री पी. सी सार्वा थे । विशिष्ट अतिथि के रूप मे उद्योगपति श्री अजीतसिंह तथा स्वास्थ्य अधिकारी श्री धर्मेंद्र मिश्रा उपस्थित थे. अध्यक्षता श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव ने की। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों व्दारा शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शास्त्री जी का आत्मविश्वास दृढ़ संकल्प शक्ति, शान्ति पूर्ण सह अस्तित्व और जनसेवा आज भी अतुलनीय है । उन्होंने कोविड 19 से बचाव के विभिन्न उपायों की चर्चा की तथा शहर मे स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। श्री अजीतसिंह ने शास्त्री जी के नैतिक मूल्यों, विनम्रता, त्याग, परिश्रम सभी के लिए प्रेरणा दायक बताया। नरेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शास्त्री जी की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, संकल्पशीलता, नेतृत्व क्षमता की चर्चा के साथ ही शास्त्री पार्क को पिन्क पार्क मे तब्दील करने के लिए नगर पालिक निगम के प्रति, रहवासियों की ओर से अपनी कृतज्ञता व्यक्त की । मुख्य अतिथि श्री पी.सी सार्वा ने अपने सारगर्भित उदबोधन में शास्त्री जी के स्वाभिमान, स्वालम्बन, साहस,एवं कठिन परिस्थितियों मे युध्द के समय साहसपूर्ण निर्णय लेकर अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था । उन्होंने महात्मा गांधी के योगदान की भी विस्तृत रूप से चर्चा की । नगर निगम भिलाई अपने सीमित साधनों से क्षेत्र का विकास हेतु कटिबद्ध है । सभी पार्कों का उन्नयन हेतु रहवासियों की सहभागिता का आग्रह किया । इस अवसर पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ (श्रीमती ) बासुमिता दत्ता, दीप गोयल, एम. मोघे, निरंजन असाठी,बी.के. सिंह, हर्षित सिंह, जी. सी. वर्मा, अजय श्रीवास्तव, एन. प्रसाद, कमल श्रीवास्तव, जे.एस. गिल, अभिजीत चौधरी , सुश्री तान्या सिंह एवं मान्या सिंह हरिशंकर पाण्डेय , लक्ष्मण उपाध्याय श्रीधर ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। संजय गोप के सौजन्य से मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम में श्री गौरव मोंगिया, पराग श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा । धन्यवाद ज्ञापन श्री जीव्ही आर राजा ने किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *