- कार्यवाही राजस्व विभाग की और श्रेय ले रहा खनिज विभाग
कसडोल : क्षेत्रवासियों के द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी जोंकनदी से रेत के अवैध उत्खनन ,भंडारण एवं परिवहन पर खनिज विभाग द्वारा रोक नहीं लगाने से ग्रामीणों से मिल रही लगातार शिकायत को देखते हुए तहसीलदार एस एल सिन्हा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम रामपुर कोट से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 3 हाईवा एवं एक जे सी बी को पकड़ा । हालांकि रेत के अवैध परिवहन करते राजस्व विभाग ने कार्यवाही की अब श्रेय लेने के लिए खनिज विभाग आगे आ गया । कसडोल तहसील क्षेत्र के जोंकनदी से ग्राम रामपुर , कोट एवं टिपरूंग से रेत माफियाओं द्वारा रेत के अवैध उत्खनन ,भंडारण एवं परिवहन किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा खनिज विभाग के अधिका – रियों से बार बार किया जाता रहा लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था । रेत से भरे भारी वाहनों के चलने से डेराडीह से गिरौदपुरी के लिए बनी डामरीकृत सड़क अत्यंत जर्जर होते जा रही थी जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, एस डी एम एवं तहसीलदार से रेत के अवैध उत्खनन ,भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने की मांग की । ग्रामीणों से मिल रही लगातार शिकायत के आधार पर तहसीलदार एस एल सिन्हा ,नायब तह – सीलदार श्रीधर पण्डा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने 29 सितम्बर को ग्राम रामपुर एवं कोट में अवैध रूप से भण्डारण कर रेत का परिवहन करते 3 हाईवा एवं एक जे सी बी को मौके से जप्त कर पुलिस चौकी गिरौदपुरी के सुपुर्द कर दिया है एवं सभी वाहनों एवं उनके मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है । जिला कलेक्टर द्वारा रेत के अवैध उत्खनन ,भण्डारण एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के बजाए ग्रामीणों की शिकायत को अनसुना किया जा रहा था लेकिन अब जब श्रेय लेने की बारी आई तो खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी पीठ थपथपाने कार्यवाही किए जाने की जानकारी प्रसारित किया जा रहा है । ग्राम रामपुर कोट में जिला कलेक्टर के निर्देश का अनुपालन करते हुए तहसीलदार एस एल सिन्हा , नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा, भवानी शंकर साव के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक आर के कैवर्त्य ,पटवारी एवं राजस्व अमले के द्वारा की गई है ।

