प्रांतीय वॉच

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि स्वयं आगे आकर करायें उपचार‍

Share this

*स्वस्थ होकर घर लौटे बृजलाल पुजारी सहित अन्य लोगों ने साझा किया अनुभव*

(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे – कोरोना पॉजिटिव होने के पश्चात घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि स्वयं आगे आकर उपचार करायें। शासन द्वारा ईलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। यह बात कोविड केयर हॉस्पिटल बीजापुर से उपचार करवाने के पश्चात स्वस्थ होकर घर लौटे बीजापुर निवासी 48 वर्षीय बृजलाल पुजारी ने अनुभव साझा करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि वे कोरोना के सामान्य लक्षण खांसी, बुखार दिखायी देने पर स्वयं जांच करवाने के लिए अस्पताल गये और पॉजिटिव होने पर तत्काल कोविड केयर हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती हो गये। कोविड केयर हॉस्पिटल में मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। पुरूष वार्ड और महिला वार्ड पृथक-पृथक हैं, वहीं गम्भीर मरीजों के लिए विशेष तौर पर आईसीयू, आक्सीजन इत्यादि की उचित व्यवस्था है। ऐसे गम्भीर मरीजों को अलग से रखकर निरन्तर देखभाल की जाती है। बृजलाल पुजारी ने बताया कि कोविड केयर हॉस्पिटल के चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा सभी मरीजों का नियमित स्वास्थ्य जांच करने सहित दवाई लेने तथा सतर्कता बरतने सम्बन्धी परामर्श दी जाती है। इस कोविड केयर हॉस्पिटल में नाश्ता-चाय और भोजन पूरी तरह गुणवत्ता के साथ समय पर उपलब्ध करायी जाती है। मरीजों के उपचार सहित चाय-नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल के चिकित्सकों तथा अन्य स्वास्थ्य अमले सहित सफाई कर्मचारियों के अपनत्व भरे व्यवहार को स्मरण करते हुए बताया कि इन सभी का मरीजों से लगाव और उनकी देखभाल से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। श्री बृजलाल पुजारी ने अपने अनुभव बताते हुए आम लोगों से आग्रह किया कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के जरा भी लक्षण दिखाई देता है तो वे तुरंत अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य करवायें, कोरोना से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार हेतु पूरी व्यवस्था सहित सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। इसके अलावा यदि कोई पहले से ही अन्य बीमारी से पीड़ित है तो ऐसे लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। ऐसे विशेष आवश्यकता वाले मरीजों का खास तौर पर ध्यान रखा जाता है। कोविड केयर हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर घर लौटे बीजापुर निवासी शिवकुमार बोरला और मुकेश रेड्डी ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कोविड केयर हॉस्पिटल में ईलाज की उचित व्यवस्था सहित चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की सेवा भाव स्मरणीय है। इन दोनों ने कोरोना के आरंभिक लक्षण दिखायी देने पर तत्काल जांच करवाने सहित उपचार कराये जाने का आग्रह जनसाधारण से करते हुए कहा कि प्रारंभिक चरण में ही उपचार करवाने से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शिवकुमार बोरला और मुकेश रेड्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेन्स का पालन, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, साबुन से हाथों की धुलाई करने, भीड़ वाले जगहों पर नहीं जाने पर बल देते हुए कहा कि इन छोटी-छोटी जरूरी सावधानियों से हम स्वयं को कोरोना से बचाव कर सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *