बलरामपुर : जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजपुर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती मनाने के बाद श्रीमती खोरेन खलखो जी के नेतृत्व में आयोजित की गई केंद्र सरकार के काले कानून किसान विरोधी संसद में बगैर बहस के पारित किए गए कानून को निरस्त करने की मांग करते हुए स्थानीय गांधी चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और उसके बाद रैली निकालकर तहसीलदार को राष्ट्रपति महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का कानून और आवश्यक वस्तु में संशोधन पूर्णतया किसान विरोधी हैं इससे मुनाफाखोरी को प्रोत्साहन मिलेगा और गरीब किसानों को काफी नुकसान होगा बीज खाद और अन्य जरूरत की वस्तुएं मौके पर काफी महंगी मिलेंगी किसानों का उत्पाद बड़ी कंपनियां महंगे दामों पर खरीद के आम उपभोक्ता को विक्रय करेंगे परंतु किसानों से मनमानी दर पर लेंगी।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि संसद में बगैर बहस के पारित किए गए तीनों कानून आम जनता के लिए कुठाराघात हैं इससे न केवल किसान प्रभावित होंगे बल्कि भविष्य में अन्य कई प्रोफेशनल लोग भी प्रभावित होने जा रहे हैं यह कानून प्रारंभिक स्तर पर आम लोगों को अच्छा लग सकता है परंतु इसके दूरगामी परिणाम नोटबंदी की ही तरह है और इसे माननीय राष्ट्रपति महोदय से वापस लेने की कांग्रेस पार्टी अपील करती है। विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि कानून बनाने से पहले प्रधानमंत्री महोदय को जनता से रायशुमारी करने की कानून में स्वामीनाथन कमेटी के रिपोर्ट को महत्व नहीं दिया गया है एमएसपी कानून में नहीं है भविष्य में सरकार एमएसपी समाप्त करेगी यह किसानों के साथ षड्यंत्र है। ब्लॉक प्रभारी खोरेन खलखो ने कहा कि हम किसानों के हित में यह मांग कर रहे हैं कि किसानों को काले कानून के कुचक्र से बचाया जाए। धरना रैली के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय, सुरेश सोनी, लालसाय, मनोज अग्रवाल,राजकुमार सोनी, राम बिहारी यादव,राजेश यादव, प्रमोद ठाकुर, जयप्रकाश,पार्षद राहुल भारती, एल्डरमैन राजीव गुप्ता, सुधीर अंबस्ट अशोक सोनी, रामनारायण जयसवाल रवि सोनी,संतोष सोनी, ललन यादव,स्वतंत्र मिश्रा उर्फ राजा, राहुल गुप्ता एवं अन्य किसान व कांग्रेसी जन मौजूद थे।
महात्मा गांधी जयंती मना, केंद्र के किसान विरोधी काला कानून को लेकर तहसीलदार के माध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
