नारायणपुर : जिला प्रशासन एव समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में महिला-पुरूष बुर्जगों का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती श्यामबती नेताम और अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव ने कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों को विशेष सम्मान दिया जाता हैं। सरकार द्वारा भी बजुर्गों का किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इस लिए उनकी सुविधाओं के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामबती नेताम ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गो का सम्मान हमेशा करना चाहिए, अगर हम उनका सम्मान नहीं करेंगे तो हमारे बच्चे कल हमारा सम्मान नहीं करेंगे। हमें हमारे बजुर्गों की देखभाल एक छोटे बच्चे की तरह करनी चाहिए। उनके जीवन का अनुभव ही हमारी संपत्ति है, जिसका लाभ हमें समय-समय पर लेते रहना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने कहा कि कि वृद्ध समाज एवं परिवार के धरोहर है, इनको संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि घर में इस तरह का वातावरण तैयार किया जायें कि वृद्धजनो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और वे अपने को अकेला महसूस न करें। कार्यक्रम में सहायक संचालक समाज कल्याण नारायणपुर ने अंतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर श्री पंडीराम वड्डे, वरिष्ठ शिक्षक श्री देशमुख के अलावा नगरीय क्षेत्र के गणमान्य वृद्धजन उपस्थित थे।
बुजुर्गो का सम्मान करना हम सब का दायित्व : श्रीमती श्यामबतमी नेताम

