रवि सेन/ बागबाहरा : राष्टपिता महात्मा गांधी जी के जयंती 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सोनापुटी के पंचायत भवन में मनाया गया । महात्मा गांधी जी के तैलचित्र की पूजा अर्चना पश्चात सरपंच हवेलसिग ठाकुर, पूर्व सरपंच एवं अधिवक्ता रवि निषाद, उपसरपंच अवधराम चक्रधारी, ग्राम मनबाय प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के नोडल अधिकारी धनुर्जय साहू, आंगनबाडी कार्यकर्ता रामेश्वरी घिरितलहरे, नंद नारंग ने गांधी जी के जीवन, संघर्ष एवं भारत को अंग्रेज़ो के गुलामी से छुटकारा दिलाने मे किये गये कार्यो का वक्तागणो ने प्रकाश डाला । कार्यक्रम मे ईश्वर दीवान, अर्जुन राजपूत, खेमा साहू, संतराम दीवान, बोदाबाई ध्रुव, जानकी पटेल, पदीनाबाई पटेल, रमशीला साहू, कु. लक्ष्मी ध्रुव, कु. झरना ध्रुव आदि उपस्थित थे ।
सोनापुटी पंचायत भवन में मनाया गांधी जयंती

