- तफ्तीश में जुटी पुलिस
राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी गांव में घर में परिवार के लोग सोए थे और अज्ञात चोरों ने जेवरात, नगदी रकम को पार कर दिया. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई. घर से कुछ दूर में पेटी मिली. मामले में जुर्म दर्ज कर पुलिस तफ्तीश कर रही है और अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है. चोरों ने अन्य घरों में भी चोरी की कोशिश की, लेकिन लोगों के जागने की वजह से वे कामयाब नहीं हो सके. नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि चोरभट्ठी गांव के परशुराम कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 सितम्बर की रात वे लोग सोए थे. सुबह 4 बजे उसकी पत्नी उठी तो घर का दरवाजा बाहर से बन्द था और पीछे का दरवाजा खुला था. ये देखते हुए चोरी की शंका हुई और वे अपने पति के साथ घर में जाकर देखा तो पेटी गायब मिली. इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई. बाद में नवागढ़ थाने की पुलिस टीम ने मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच शुरू की. घर के कुछ दूर में खेत के पास पेटी मिली, जिसमें रखे जेवरात और नगद रकम गायब मिली. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और पतासाजी की जा रही है.