तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी जीं के निर्देशन एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मल के मार्गदर्शन में आज डोंगरगांव युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा नेतृत्व में नवीन वर्मा,(महासचिव) टीकम सिन्हा,(प्रदेश सचिव), टामेश वर्मा (डोंगरगांव ब्लॉक संयोजक), नीलाम्बर वर्मा (सचिव कांग्रेस ब्रिगेड), हुमेश वर्मा, प्रवीण तिवारी, प्रदीप यादव, मनीष वर्मा, जितेंद्र वर्मा खोमेश साहू, रितेश वर्मा, डोमन वर्मा की उपस्थिति में आज तुमड़ीबोड बस स्टैंड में हम सब के नेता राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता एवं बर्बरता की गई, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया है, डोंगरगांव युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
डोंगरगांव युकां ने तुमड़ीबोड में जलाया यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला
