प्रांतीय वॉच

गांधी जयंती के अवसर पर वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण 

Share this
किरीट ठक्कर /  गरियाबंद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला गरियाबंद में वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण कलेक्टर छतर सिंह डेहरे  द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने गांधीजी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि गांधीजी ग्राम स्वराज की कल्पना करते थे और उस पर विश्वास करते थे । उन्होंने सदैव गांव की मजबूती के लिए कार्य किया। राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम वासियों को वन संसाधन अधिकार पत्र देते हुए उन्होंने ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं दी । विदित हो कि कल गरियाबंद एवं मैनपुर अनुविभाग के 31 वन संसाधन अधिकार पत्र का अनुमोदन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया गया था ।आज 2 अक्टूबर के पावन अवसर पर ग्राम बेहराडीह ,कोसमबुढ़ा और पारागांव के पंचायत प्रतिनिधियों को वन संसाधन अधिकार पत्र सौंपे गए । ग्राम बेहराडीह के 2135  हेक्टेयर क्षेत्रफल, ग्राम  केशोडार के 1466  हेक्टेयर,  कोसमबुढ़ा के 737 ,ग्राम पारागांव के 71 हेक्ट ,परसरा के 466, दबनाई के 486 हेक्टेयर क्षेत्र का प्रमाण पत्र वितरण किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि वन संसाधन का अधिकार मिलने से अब ग्रामस्तर पर ही ग्राम विकास का सपना साकार होगा । ग्राम स्तर पर  स्थानीय समुदाय के लिए योजना बना कर  कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल , उपनिदेशक  आयुष जैन, अपर कलेक्टर ज चौरसिया एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एल आर कुर्रे मौजूद थे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *