महेन्द्र सिंह / पाण्डुका श्यामनगर सुरसा बांधा : पाण्डुका क्षेत्र में भी कोरोनावायरस लगातार चिन्हित किए जा रहे दिनांक 2 10 2020 को दो कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनका इलाज इन को इलाज हेतु गरियाबंद कोविड-19 सेंटर पर भेजा गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत पाण्डुका के उपसरपंच भवानी सोनी ने बताया कि साफ-सफाई और एरिया को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है आम जनता से अपील है कि वह भी किसी तरह से कोताही ना करें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करते रहें क्योंकि आज की तिथि में कोरोना से बचने का यही सशक्त उपाय है। वही चंद दिनों पूर्व पाण्डुका में बुजुर्ग कोरोना मरीज महिला कि मृत्यु से पूरा एरिया सकते में आ गया और संभवत कोरोना से मृत्यु का पाण्डुका अंचल का पहला मामला है। सरकडा रजनकटा छेत्र की जनपद सदस्य सुश्री बूंदा साहू ने कहा कि इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग , पर्याप्त साफ-सफाई और आयुर्वेदिक काढ़े को उपयोग, फिलहाल आम जनता से यही अपील करती हूं इससे ही वैक्सीन माने।
लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे पाण्डुका क्षेत्र में

