तापस सन्याल/ भिलाई : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती पर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे कांग्रेस पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर चरोदा व भिलाई-3 के 100 से अधिक भाजपा व जोगी कांग्रेस के युवा साथियों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस कार्यक्रम मे विशेष रुप से उपस्थित छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी (कोको) जी उपस्थित थे साथ ही दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, दुर्ग जिला महामंत्री सुजीत बघेल जी, भिलाई-चरोदा नगर निगम के सभापति विजय जैन जी, भिलाई-चरोदा नगर निगम नेताप्रतिपक्ष संतोष तिवारी जी, भिलाई-चरोदा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढऱीया, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के महासचिव मो. नज़रुल इस्लाम, हुसैन साथ ही पार्षद गण, एल्डरमैन,महिला कांग्रेस के वरिष्ठ महिलाएं व युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित थे।
महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

