प्रांतीय वॉच

 भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा 3 सटोरियों पर की गई कार्रवाई

Share this
  • 2. सट्टा  खिलाने वाला 03 आरोपी गिरफतार
 भाटापारा : 3 तीनो सटोरिया से 04 नग मोबाइल किमती 18600 नगदी रकम 5330 रू और कागज में लिखा सट्टा पट्टी, पेन जुमला नगदी रकम 23,930 रू.* जप्त किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर श्रीमति निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व श्री के 0 बी 0 द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के निर्देशन पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में टाउन पेट्रोलिंग एवं अवैध जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि मुखबिर सूचना मिली संत रविदास वार्ड, गुरूनानक वार्ड एवं निर्माणाधीन अंडर ब्रीज दिलीप होटल के पास भाटापारा मे मोबाईल एवं कागज से सट्टा पट्टी खिला रहा है। अलग अलग मामले में तीनों आरोपीयो पर कार्यवाही की गई है सटोरिया आरोपी कलीम खान पिता गफफुर खान  उम्र 35 साल साकिन गुरूनानक वार्ड भाटापारा* से नगदी रकम  1320 / रूपये, एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 6000/रू0 एवं एक डाट पेन, तीन नग लाईन वाली कागज में लिखा सट्टा पट्टी जप्त किया गया। सटोरिया  नसीम खान पिता स्व. शेख गप्पू  उम्र 52 साल साकिन संत रविदास वार्ड* भाटापारा  से नगदी रकम  1450 / रूपये, एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन की 4000/रू0 एवं जेन कंपनी का कीपेड मोबाईल फोन किमती 600 रूपये एक डाट पेन, तीन लाईन वाली कागज में लिखा सट्टा पट्टी एवं सट्टा चार्ट मिला जिसे जप्त किया गया। सटोरिया आरोपी मोईन खान पिता अब्दुल रुफीक खान  उम्र 19 साल साकिन सदर वार्ड*आईपीएल क्रिकेट मैच में अपने मोबाइल में ग्रुप बनाकर  सट्टा खिला रहा था और जो लोग पैसों का हार जीत का दाव क्रिकेट मैच में लगाते थे जिसके एवज में उसे  2%पर्सेंट मिलता था  सटोरिया से  नगदी रकम  2560/ रूपये, एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 8000/रू0 एवं एक डाट पेन, तीन नग लाईन वाली कागज में लिखा सट्टा पट्टी जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध कमांक 385-386-387 / 2020 धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट की कार्यवाही कि गई है । उक्त कार्यवाही मे सउनि ओम साहू, प्र.आर जशवंत ठाकुर , विनोद बांधे आर . रामनारायण वर्मा , भारत भुषण पठारी , रामेश्वर मरावी , अभिषेक बक्स , कुबेर वर्मा , महिला आरक्षक रीना यादव का विशेष योगदान रहा है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *