प्रांतीय वॉच

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का वर्चुअल आयोजन…!

Share this
  • 02 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन शासकीय उ.मा.वि. सिदेसर में किया गया

कांकेर : कांकेर भारत स्काउट्स एवं गाईड राज्य मुख्यालय के निर्देशा निर्देश में आज 02 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन शासकीय उ.मा.वि. सिदेसर में किया गया। कोरोना महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष वर्चुअल प्रार्थना सभा एवं सोसल मीडिया लाईव के माध्यम से आयोजित किया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं, विद्यार्थी एवं आम नागरिक जुडे। सर्वधर्म प्रार्थना के मुख्य अतिथि हेमंत धु्रव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, अध्यक्षता रोमनाथ जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर एवं विशेष अतिथि नृतन सुभाष जैन जनपद सदस्य कांकेर, हरनेक सिंह औजला विधायक प्रतिनिधि, इन्द्रभान सिंह ठाकुर के विशेष अतिथि में सम्पन्न किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने अपने उद्बोधन में एैसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने की बात कही एवं जनपद उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन ने भी महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के आधार पर उक्त प्रार्थना सभा को सम्पन्न किया गया। के.एल. चैहान कलेक्टर कांकेर, राकेश पाण्डेय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट गाइड कांकेर के दिशा निर्देश में स्काउट गाइड के पदाधिकारी सर्वधर्म प्रार्थना को संचालित किये। विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने धर्म की पाठ अराधना की । प्रार्थना के अंत में विनोद सेवनलाल चन्द्राकर संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एण्ड गाइड छ.ग. ने भी अपने उद्बोधन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए शांति एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की । जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में लक्ष्मण कावडे सहायक संचालक एवं नवीन सिन्हा  सहायक कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे ।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य रोशन वर्मा , डीओसी वजीद खान , दंतेश्वरी तिवारी , अभिमन्यु कुंवर जिला सचिव , विवेकदास मानिकपुरी , आर.के. आर्ची , डीओसी नारायणपुर दशरूराम यादव , प्रदीप कुलदीप , ज्ञानेश बन्धु आर्य , गोपीनाथ मरकाम, दिनेश सिन्हा, रामभजन नेताम, रंजीता कोमरे , सत्यनारायण जैन , चन्दु जैन , रूखमणी छाटा , अघन कश्यप , बरखा सिन्हा , प्रथा रामटेके , नोमेश सिन्हा , रोवर लीडर विजय कुमार यादव , अजय रजक , लारेन्द्र मसीह , कलेश्वर राणा , ओमपुरी गोस्वामी , चैतन्य पटेल , अमित पटेल सहित स्काउट गाईड के विद्यार्थी भी सम्मलित थे। आभार प्रदर्शन वाजिद खान के द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन नोमेश कुमार सिन्हा के द्वारा सम्पादित किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *