कमलेश रजक/ मुंडा : पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है। जिस पर निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व सुभाष दास एसडीओपी बलौदा बाजार के निर्देशन पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कुछ जुआडियान ग्राम तिल्दा मुक्तिधाम के पास काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। रेड कार्यवाही करने पर अमृतलाल डेहरिया पिता रामप्रसाद उम्र 27 वर्ष, लाखन सिंह बंजारे पिता बरतराम बंजारे उम्र 29 वर्ष, कुलपति कुर्रे पिता भगत कुर्रे उम्र 42 वर्ष, ईश्वर घृतलहरे पिता बंसीलाल उम्र 34 वर्ष, अजय डहरिया पिता रामप्रसाद 24 वर्ष, रामा पिता प्रहलाद लहरें उम्र 52 वर्ष सभी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया। उक्त आरोपी के कब्जे से 52 पत्ती तास 7500 रुपये नगद जप्त कर १३ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मे प्र आर सुनील डहरिया, आर .सेलेंद्र बंजारे, देवनारायण कुजूर, कृष्ण कुमार राय, विष्णु खटकर, अजय नवरंगे, रुपेश बघेल का विशेष योगदान रहा ।
मुक्तिधाम के पास जुआ खेल रहे 6 आरोपी गिरफ्तार
