नगरी : बिरनासिल्ली से लगा हुआ बहीगांव का जंगल है। बिरनासिल्ली निवासी निवासी भुनेश्वर मरकाम पिता कुवरसिह मरकाम 43 वर्ष अपने साथियो के साथ फूटू निकालने गया था। जंगल में जाने के बाद सभी अलग – अलग होकर फुटू तोड़ने में मग्न हो गए। भुनेश्वर मरकाम फुटू निकाल ही रहा था,कि तभी भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। इससे वह संभल भी नहीं पाया। उसकी आवाज को सुनकर उनके दोस्त जब तक वहाँ पहुचे, तब तक भुनेश्वर कीे मौत हो चुकी थी। हाथ आदि अंगों को भालू ने नांेच खाया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहंा पहंुची और आवश्यक कार्रवाई कर मामले की जानकारी बोरई थाना मंे दी गई। उधर इस घटना से भुनेश्वर के परिवार में मातम छाया हुआ है।
जंगल में फूटू तोड़ने गए युवक पर जंगली भालू ने हमला, मौत

