- चार महीनों से नही हुआ हैं भुगतान, आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं मजदूर
कसडोल : रामगमन पथ मार्ग में ट्री गार्ड बनाने वाले लगभग 280 मजदूरों की मजदूरी राशि एवं महिला स्व सहायता समय का सभी समाग्री की कुल 2 करोड़ से अधिक की राशि भुगतान पिछले चार माह से अटका हुआ है। भुगतान नहीं होने के कारण मजदूर राशि पाने के लिए मजदूर दर – दर भटक रहे हैं। यह कार्य मनरेगा के तहत हो रहा हैं यहां मजदूरों को काम तो मिल रहा है, लेकिन भुगतान के लिए भटकना पड़ रहा है। हालात इतने बुरे हैं कि काम करने के बाद भी इन्हें भुगतान नही हो रहा हैं इसके बावजूद जिला के अधिकारी गंभीर नहीं है। भुगतान नहीं होने के कारण मजदूर मजदूरी राशि पाने के लिए भटक रहे हैं। इस कार्य में लगे अलग-अलग गांवों से मजदूर दफ्तरों के रोजाना ही भुगतान की मांग को लेकर पहुंच रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन मजदूरों को ब्लॉक स्तर पर दफ्तरों के बाहर चक्कर काटते आसानी से देखा जा सकता है। पिछले चार महीने से मनरेगा मजदूर भुगतान की मांग को लेकर चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके मजदूरों को भुगतान के बजाय कोरा आश्वासन ही मिल रहा है। मजदूरों की मानें तो उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ काम किया।मजदूरों का कहना है कि एक तो कम रोजी में काम किए अब भुगतान के लिए दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है।उनका कहना हैं कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति ट्री गार्ड की निर्धारित दर 4 सौ 50 रुपये हैं किंतु हमारे लिए जिला सीईओ द्वारा 3 सौ रुपये दर स्वीकृत किया गया हैं । इसके बावजूद हमे यहां मजदूरी राशि नही मिल पा रही हैं । आर्थिक तंगी का आलम ऐसा है कि रोजमर्रा की सामान के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं , आर्थिक बोझ और भी बढ़ रहा हैं यदि ऐसी स्थिति रही तो मजदूरों को जीवन – यापन के लिए मजबूरन सेठ-साहूकारों से कर्ज लेना पड़ सकता है। वही मजदूरों अतिशीघ्र भुगतान करने की मांग की हैं भुगतान नही होने की स्थिति में घेराव करने की बात कह रहे हैं एवं मुख्यमंत्री जी से शिकायत करने की बात कही हैं। वही मजदूरों की इस मजदूरी भुगतान को लेकर जिले के संबंधित अधिकारी संज्ञान में लेकर निदान करते हैं या ठंडे बस्ते में डाल देते हैं जो कि समय की गर्भ में हैं ।
हमारे यहाँ से भुगतान को लेकर पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर भेजा जा चुका हैं , भुगतान कब होगा जिला पंचायत वाले ही बतायेंगे कब तक भुगतान होगाआलोक तिवारीडीएफओ बलौदाबाजार