प्रांतीय वॉच

यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने ज्ञानी चौक के पास चेक पोस्ट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की काटा चालान…!

Share this
  • कांकेर में यातायात पुलिस की समझाइश और सख्ती के साथ आम जनता यातायात पुलिस की सराहना कर रही है..!
  • 3600 रुपए जुर्माना भरवा कर रसीद दी गई साथ ही भविष्य में नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई..

कांकेर : शहर कांकेर में यातायात पुलिस की टीम द्वारा रोशन कौशिक निरीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में बहुत सकारात्मक कार्य किया जा रहा है । जिससे शहर की बरसों से खराब चली आ रही यातायात व्यवस्था को सुधारने में अच्छी सफलताएं प्राप्त हुई है और अब यातायात संबंधी अपराध कम होते जा रहे हैं। गत 30 सितंबर को कांकेर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार यातायात पुलिस ने ज्ञानी ढाबा चौक पर चेक पोस्ट लगाकर समस्त छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की। अधिकतर वाहन यातायात नियमों का पालन करते हुए पाए गए किंतु अट्ठारह छोटे-बड़े वाहन चालक तथा मालिक यातायात के नियमों के विपरीत चलने के कारण यातायात पुलिस द्वारा रोके गए और उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट  की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया और उनसे सम्मन शुल्क के रूप में 3600 रुपए जुर्माना भरवा कर रसीद दी गई साथ ही भविष्य में नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई। यातायात पुलिस के इन प्रयासों से गलत किस्म की ड्राइविंग पर बहुत कुछ रोक लग गई है और आम जनता यातायात पुलिस की समझाइश और सख्ती की सराहना कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *