नगरी। ग्राम पंचायत में लगे सोलर पैनल समेत डेढ़ लाख रुपए के अन्य सामान की चोरी कर आरोपी अपने ससुराल पहुंचा था। वहीं पुलिस को चोर पर संदेह होने पर उसे गिरफ्तार कर दूसरे ससुराल पहुंचा दिया। साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के सामान को भी बरामद किया है।
ऐसे आया पुलिस के गिरफ्त में
भखारा थाना अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में किसी अज्ञात चोर ने ग्राम पंचायत के छत में लगे सोलर पैनल समेत अन्य सामग्री को चोरी कर ले गया था। वहीं सरपंच ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान अमलीडीह के मनोज यादव पिता दुकालू यादव 35 वर्ष के ऊपर पुलिस को संदेह हुआ। वह 2 दिन से गांव से फरार था । थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि मनोज चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपने ससुराल कोमली जामगांव में छिपा हुआ था । गुरुवार को वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने सोलर पैनल समेत अन्य सामग्रियों को अम्लीडीह के खेत में छुपाना बताया । जहां पुलिस ने जाकर सभी सामग्रियों को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

