गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) : सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने जो हमारे देश के लिए किया वह कोई महात्मा सदियों में करता है उन्होंने देश को आजादी दिलाई इसलिए आज भी वे लोगों के दिलों में जीवित है उनकी हर बात हर काम जीवन का संदेश है यू तो पूरा देश धूमधाम से गांधी जयंती का पर्व मनाता है पर इस साल कोरोना के कारण हालात अलग है इस समय में सबसे बेहतर यही है कि गांधी जी को उनके विचारों को संदेशों के माध्यम से एक दूसरे से बांट लिया जाए
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर मैं हुआ था मां का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था गांधीजी महान सोच वाले साधारण व्यक्ति थे महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन काल में अहिंसा और सत्य का ही पालन किया था और लोगों को भी इसी की सीख दी महात्मा गांधी के अनमोल विचारों को लोगों ने हमेशा सराहा है और उनका पालन किया है 30 जनवरी सन 1948 में महात्मा गांधी जी का निधन हुआ था महात्मा गांधी जी का देश को आजाद करवाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है महात्मा गांधी को हमारे देश में राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है जिन्हें प्यार से बापू कह कर भी बुलाते हैं गांधी जी ने देश में अपने योगदान के लिए ही नहीं बल्कि आदर्शों से भी लोगों के दिल में खास जगह बनाई है उनके जन्मदिन पर हम उन्हें याद करते हैं श्रद्धांजलि देते हैं उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हैं।