देश दुनिया वॉच

हाथरस मामले में एसआईटी ने जांच की शुरू, योगी सरकार पर विपक्ष का हमला जारी, मायावती ने कहा- राष्ट्रपति शासन लगे

Share this

लखनऊ। गैंगरेप की घटना को लेकर हाथरस पहुंच रहे राहुल और प्रियंका गांधी पर यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने निशाना साथा है. उन्होंने कहा, राजस्थान के अंदर जाने का शौक उनको (कांग्रेस नेता) नहीं पड़ा है. आप वहां जाइए जहां आपकी सरकार है. क्या हो रहा है वहां पर इसका जवाब देंगे प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी या शांत बैठे रहेंगे.हाथरस गैंगरेप पीडि़ता के परिवार से मिलने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस के लिए रवाना हो चुकी हैं. उनके दौरे से पहले जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में पीडि़ता की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं. रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि गला दबाने से मौत नहीं हुई है. मायावती ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, आदित्यनाथ योगी को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाजत नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए. मायावती ने कहा है कि मुझे 99 नहीं 100त्न भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के ष्टरू, सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें. यही मेरी अपील है. हाथरस मामले को लेकर मायावती ने कहा है कि सीएम योगी से प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभल रहा है. मेरा केंद्र सरकार से कहना है कि या तो प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जाए या फिर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. हाथरस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं है हाथरस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने बलरामपुर की घटना का भी जिक्र किया है. हाथरस घटना को लेकर विरोध तेज हो गया है. मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया गया है. सफाई कर्मचारियों ने जगह-जगह कचरे का ढेर लगा दिया है. हाथरस बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. पांच लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज पीडि़त परिवार से मुलाकात करेंगे.कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, दलित समाज की लड़की के साथ पाश्विक कृत्य किया गया है. ऐसी ही घटना आज़मगढ़ और बुलंदशहर में भी घटी है. हर मामले में पीडि़ता को न्याय का इंतज़ार है. महिला सुरक्षा के वादे पर सत्ता में आई थी क्चछ्वक्क पर उसे भुला दिया गया. बेटियों की जान के बदले मुआवज़े से क्या होगा? उधर इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि इस मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.मीडिया को पीडि़त के गांव जाने से रोका जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मीडिया मामले की जांच में बाधा डाल रही है, जिसकी वजह से उन्हें गांव में नहीं जाने दिया जा रहा है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, हाथरस के बाद अब बलरामपुर में भी एक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उत्पीडऩ का घृणित अपराध हुआ है व घायलावस्था में पीडि़ता की मृत्यु हो गयी है. श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार बलरामपुर में हाथरस जैसी लापरवाही व लीपापोती न करे और अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करे. यूपी के हाथरस के बाद अब बलरामपुर में एक 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीडि़ता की मां के मुताबिक, दरिदों ने उनकी बेटी की कमर और पैर तोड़ दिए थे और वह खड़ी नहीं हो पा रही थी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. ये मामला बलरामपुर के कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *