भिलाई: सुप्रिया टैंभू कर प्रदेश समन्वयक छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग सुप्रिया टैभूरकर ने उत्तर प्रदेश में 14 सितंबर को मनीषा बाल्मीकि के साथ घृणा घटना की पुरजोर विरोध एवं आक्रोश होते हुए यूपी सरकार एवं केंद्र सरकार को घेरने की काम किए और यूपी सरकार से पूछे की 14 सितंबर से 29 सितंबर के बीच क्या आप देश की बेटी हमारी बहन के साथ जो घटना हुआ उसे दबाने के लिए पुरजोर कोशिश किए जब पूरे भारतवर्ष से दबाव बना तो आप उन अपराधियों के खिलाफ के केस पंजी किए यूपी सरकार एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह पूछना चाहता हूं कि आप घर के बिना रजामंदी के 29 सितंबर रात्रि 2:00 बजे देश के बेटी का दाह संस्कार अपने राजनीतिक बल दल के साथ कर दिया घर के परिवार को मुंह तक देखने नहीं मैं सुप्रिय टैभूरकर महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले.
14 सितमबर उत्तर प्रदेश की घटना घोर निंदा एवं किए- सुप्रिया टैभूरकर
