प्रांतीय वॉच

लाल आतंक की फिर दहशत: मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने दो जनप्रतिनिधियों की दर्दनाक हत्या

Share this

बीजापुर : जिले में नक्सलियों का खूनी खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं, लगातार नक्सली ग्रामीणों को मुखबिरी के अंदेशा में जान से मार रहे हैं। जांगला थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर दो लोगों को हमेशा के लिए मौत का नींद सुला दिया, जानकारी के मुताबिक मृतक बरदेला निवासी धनीराम कोरसा व गोपाल कुडियम गोंगला निवासी बताया जा रहा हैं। अलग-अलग स्थान पर नक्सलियों ने धार दार हथियार से हमला कर घटना को अंज़ाम दिया। बताया जा रहा है धनीराम कोरसा पूर्व उपसरपंच और गोपाल कुडियम वार्ड पंच थे, नक्सलियों ने दोनों पर शक के आधार पर पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर परिजनों के सामने की जान से मार दिया गया कर दिया है, घटना जांगला थानाक्षेत्र की है बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि। एक ओर कोरोना का दहशत दूसरे और नक्सली लगातार घटनाओं को दे रहें अंजाम। जुलाई में आरक्षक की हत्या माटवाड सीआरपीएफ 222 बटालियन कैंप से मात्र नौ सौ मीटर दूर । नक्सली लगातार इस इलाके में घटनाओ को अंजाम दे रहे है जुलाई महीने में नक्सलियों ने फरसेगढ़ में तैनात आरक्षक सोमारू पोयाम जो कि छुटटी पर अपने घर माटवाड़ा आया हुआ था जिसकी भी नक्सलियों ने घर से निकाल कर जान से मार दिया। जबकि वँहा से लगभग एक किलोमीटर दूर सीआरपीएफ 222 बटालियन का केम्प था,नक्सलीयो ने इस घटना को अंजाम दिया और कम्पनी कमांडेंट को दोपहर बारह बजे तक भनक भी नही लगी थी । गौरतलब है कि निर्माण कार्य का पैसा बांटने गए रेंजर की हत्या जांगला थाने के कोन्ड्रोजि में भैरमगढ़ बफर के रेंजर रथराम पटेल अपने दो बीट गार्ड के साथ जांगला के पास ग्राम कोन्ड्रोजि के स्कूलपारा में मजदूरी भुगतान करने गए थे उसी दौरान नक्सली पंहुचे और दोनों बीट गार्ड को वँहा से भगा दिया उसके बाद रेजर पटेल की हत्या की।

नक्सली हुए सक्रय, लगातार दें रहे घटनाओं को अंजाम
बीजापुर जिले में पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों ने कुटरू क्षेत्र में 2 जवान , बीजापुर के एक ष्ट्रस्न जवान,गंगालुर क्षेत्र में 8 ग्रामीण ,भैरमगढ़ के एक रेंजर , मिरतुर में एक सेल्समेन की हत्या की वंही मिडते में एक आरक्षक पर जानलेवा हमला भी किया वंही पामेड़ क्षेत्र से भी तीन ग्रामीणों एंव पीडिया क्षेत्र से 4 ग्रामीणों एंव 6 स्कूली छात्रों को मारने की खबर भी आई पर पुस्टि नही हुई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *