प्रांतीय वॉच

ग्राम पंचायत जिड़ार में पंचायत प्रतिनिधियों ने बुजुर्गो का साल श्रीफल भेंटकर किया सम्मान

Share this

मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 7 किमी दूर ग्राम पंचायत जिड़ार मे आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर गांव के बुजूर्गाे का पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा साल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस दौरान ग्राम के सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी नागेश, उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा, बिहारी लाल सिन्हा ने ग्राम के सहदेव सिन्हा, गुहतोड़ राम सिन्हा, कोमल सिन्हा, श्रीमती जानबाई सिन्हा, सगना बाई, खेजूराम, कलाबाई सहित ग्राम के प्रबुध्दजन बुजुर्गो को साल श्रीफल गुलाल लगाकर सम्मानित किया। सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी नागेश ने कहा बुजुर्गो का सम्मान करना हम सब की जिम्मेदारी है बड़े बुजुर्ग घर मे रहते है तो बड़ी ताकत मिलती है और इनके बताये रास्तो पर चलने की जरूरत है। उपसरपंच नरेेन्द्र सिन्हा ने कहा बुजूर्ग वट वृक्ष के समान हैं बुजूर्गो के चलते आज हम संयुक्त परिवार में रहते हैं और बुजूर्ग हमारे मार्ग दर्शक बन कर रास्ता दिखाते हैं उनके बताये रास्ते पर चलने से हमें कभी असफलता और निराशा नहीं मिलती बुजूर्गो का सम्मान हमारे देश की परंपरा रही हैं जिसे आज के पीढ़ि को जागरूक करना होगा। सचिव योगेन्द्र यादव ने कहा शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित कर वृध्द जनो को सहायता देने का काम कर रही है हर स्तर पर बड़े बुजुर्गो का सम्मान हो और उनके जीवन मे खुशी आये। इस दौरान प्रमुख रूप से सचिव योगेन्द्र कुमार यादव, पंच बिहारीलाल सिन्हा, ताराबाई मरकाम, भोजबंती कपिल, दिलेश्वरी सेन, संतोषी जगत, राजकुमारी सिन्हा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *