रायपुर : क्वींस क्लब मामले में अब एक और बड़ी खबर निकल कर आ रही है। मामले में हाउसिंग बोर्ड छत्तीसगढ़ की तरफ से संचालक को दो शो कॉज नोटिस दिये गए है। यहां हम आपको बता दें कि क्वींस क्लब हाउसिंग बोर्ड छत्तीसगढ़ की प्रॉपर्टी है एवं लीज पर दी हुई है। इस मामले में जब हमने हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर अय्याज़ तम्बोली से बात की तो उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से ये जानकारी मिली कि हाउसिंग बोर्ड ने यह प्रॉपर्टी जिनको लीज पर दी है वे इसका संचालन नहीं कर रहे बल्कि उन्होंने सब लीज पर किसी और को इसके संचालन का जि़म्मा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रॉपर्टी के मामले में लीज लेकर किसी और कंपनी या व्यक्ति को संचालन करने देने की कोई अनुमति हाउसिंग बोर्ड से नहीं मांगी गई है, और इस लीज में वर्णित नियमों के हिसाब से ऐसा कर पाना भी संभव नही है। इसलिए जब हमें यह जानकारी मिली कि संचालन किसी और के द्वारा किया जा रहा है तो हमने शो कॉज नोटिस जारी किया है। दूसरा शो कॉज नोटिस हमने इसलिए दिया है कि वहां लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन हुआ है। तो सरकारी विभाग की प्रॉपर्टी में सरकारी नियम क्यों तोड़े गए? इस बात का जवाब भी लिया जा रहा है।
- ← हाथरस की घटना से योगी ने बलात्कारियों को संदेश दे दिया कि वह उनके साथ है, तभी बलरामपुर में वैसा ही हुआ और आगे भी : विकास उपाध्याय
- ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत में पिकअप के उड़े परखच्चे, चार की मौत →