रायगढ़ : नगर निगम के महापौर ने आज शहर के वार्डो में जाकर मुख्य रूप से सफाई को ध्यान में रखते हुए वार्ड की सफाई कामगार सुपरवाइजर एवं सफाई दरोगा से मुलाकात कर वार्ड की समस्या का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि नगर निगम के सक्रिय महापौर जानकी काट्जू जहां लॉकडाउन में भी शहरों के वार्डो में जाकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात करती नजर आई थी वही आज lock-down खुलते ही वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला, वार्ड क्रमांक 22 सिंधी कॉलोनी,वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर क्षेत्र में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निगम के सफाई कर्मी स्वच्छता दीदी सुपरवाइजर एवं सफाई दरोगा से मुलाकात किया। वही रैपिड एक्शन टीम 100 मिनट जो महापौर के हाथों उद्घाटन किया गया था उस पर होने वाली कार्यवाही की भी जानकारी ली।विगत दिनों महापौर के प्रयास से सभी वार्ड के लिये सफाई कामगार भी बढ़ाये गए थे जिसमें देखा गया कि सफाई कामगारों की उपस्थिति सही नहीं होने के कारण वार्ड की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है रिक्शा दीदियों ने भी हमेशा रिक्शा के टूट-फूट हो जाने के बात कही,महापौर जानकी काटजू ने सुपरवाइजर को इस प्रकार की समस्या को तुरंत सूचित करने निर्देश दिया जिससे सफाई व्यवस्था में कोई व्यवधान ना आए । वहीं वार्ड में डेंगू को ध्यान में रखकर सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को मेलाथियान पाउडर का जल्द से जल्द छिड़काव करने निर्देश दिया,क्योंकि महापौर विगत दिनों महा सफाई अभियान अंतर्गत समस्त 48 वार्ड दौरा किए थे और स्वच्छता से स्वस्थता को केंद्रित करते हुए सफाई हेतु वार्डों में सफाई गैंग के साथ जाम नाली तथा बड़े नालों का सफाई कराए थे ,अब उन कार्यों का समीक्षा करते हुए प्रतिदिन वार्डो में निरीक्षण कर रहे हैं निश्चित ही इनके निरीक्षण से वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी, निरीक्षण दौरान एमआईसी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमृत काट्जू शामिल रहे। महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि महासफाई अभियान के बाद समीक्षा की आवश्यकता को महसूस कर वार्डो में निरीक्षण किया जा रहा है,शहर के वार्ड पार्षदों से हमेशा सफाई कामगार की कमी की शिकायत आ रही थी जिससे सफाई कराने में समस्या आ रही थी, वार्ड 21 22 और 48 में जाकर जायजा लिया निगम के सफाई कर्मी एवम सुपरवाइजर को ब्यवस्था सुधारने निर्देशित किया गया