- शनिवार को निकलेगी जल-जंगल यात्रा
केशकाल : वन्यजीव व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केशकाल वनमण्डल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जाना है। जिसके तहत वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन पर सप्ताह भर लोगों के लिए अलग अलग तरह की प्रतियोगिता व कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है। केशकाल वनमण्डल द्वारा सप्ताह भर के कर्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार किया गया है तथा शोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष भारत में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है। जनसामान्य में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। इसी क्रम में केशकाल वनमण्डल द्वारा भी वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। केशकाल वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन पर सप्ताह भर लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। तथा शोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।
इस विषय पर केशकाल वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने बताया कि वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह से हमारा प्रमुख उद्देश्य मानव के अंदर संरक्षण की भावना पैदा करना है। जिसके तहत वनमण्डल द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक प्रतिदिन अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे चित्रकला, जल जंगल यात्रा, निबंध लेखन, भाषण कला प्रतियोगिता, स्लोगन लेख प्रतियोगिता, ऑनलाइन वेबिनार, तथा अंत मे समापन एवं पुरुस्कार वितरण किया जाना है। जिसमे केशकाल वनमण्डल के सभी लोग भाग ले सकते हैं।

