- 8 मोहल्ला और 11 वार्ड है जहां किसी भी गली में नाली निर्माण नही
- सप्ताहिक बजार में सेड निर्माण बनाने कि अत्यंत जरूरत
कसडोल : जिला बलौदाबजार भाटापारा के जनपद पंचायत कसडोल के वनांचल क्षेत्र के प्रमुख ग्राम पंचायत बया में मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीणों की मांग विशेष जरूरत ग्राम वासियों की समस्याओं को लेकर सरपंच श्रीमती दीपांजलि पंकज उनके प्रतिनिधि मनीराम पंकज ने डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास श्रम विभाग और क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय जिला प्रभारी एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिहदेव,जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सहित छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागीय मंत्री से अपने ग्राम पंचायत की निर्माण विकास कार्य को स्वीकृति करने मांग पत्र देकर निरंतर सार्थक प्रयास करते आ रहे हैं। जिसमे ग्राम पंचायत की विभिन्न आवश्यक निर्माण विकास कार्य को नीचे बताया गया हैं।
1.आंगनबाडी केन्द्र पहुच मार्ग बहुत ही खराब कीचड़ जर्जर गड्डे पानी भरा दुर्गम हैं,जिसमे बरसात के दिनो में आवगमन का भारी दिक्कत ग्रामीण जनों को होती हैं। जिसमें छोटे बच्चे को रोजाना वहां से गुजरना पडता हैं। जहां शीघ्र सी.सी.रोड निर्माण कार्य कराने कि अत्यंत आवश्यक हैं। 2.चौथा पारा मुख्य मार्ग से उपस्वास्थ केन्द्र पहुंच मार्ग पटपरा पारा में गर्वती महिला का टिकाकरण विभिन्न ईलाज हेतु ग्रामीण जनों का आना जाना लगा रहता हैं। जिसमे बरसात के दिनो में पैदल चलना मुस्किल होती है वहां भी सी.सी रोड बनाने की नितांतआवश्यक हैं। जिसमें कंक्रीट सड़क बनने से लोगों को राहत मिलेगी।
3. मुख्य मार्ग से हाईस्कुल पहुंच मार्ग बहुत ही खराब है। जिसमे भी छात्र छात्राओं शिक्षकों की आवागमन के दौरान निरंतर भारी दिक्कत हो रही है। उन्हें देखते हुए शीघ्र सुविधा के लिए सी.सी.रोड निर्माण कार्य कराने की बहुत जरूरत है।
4. ग्राम पंचायत बया वनांचल क्षेत्र की सबसे अधिक जन संख्या
वाली ग्राम है जहां मुक्ती धाम एक भी नही है। उन्हें गंभीरता से लेते हुए श्मशान घाट अहाता निर्माण पेय जल व्यवस्था हेतु बोर/नल कूप खनन कराने की अत्यंत आवश्यक हैं।
5. ग्राम पंचायत बया में 8 मोहल्ला और 11 वार्ड है जहां किसी भी गली में नाली निर्माण नही हुआ है। बरसात में पानी निकासी नही हो पाने से गली में किचड जर्जर होना आम बात होते जा रहे है । जहां शीघ्र जल की निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य कराने की नितांत आवश्यकता है।
6.ग्राम पंचायत बया के मुख्य मार्ग में छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम जाने वाली मुख्य मार्ग में स्वागत द्वार बनने की अत्यंत आवश्यक है। जिनसे जिला महासमुन्द से वनांचल क्षेत्र पिथौरा होते हुए बया से गिरौदपुरी धाम जाने आने वाले लोगो को संकेत मिलेगा।
7. ग्रीष्मकालीन के दिनो में लोग आज भी पानी पीने के लिए दुर दुर तक किल्लत समस्या होती है। जहां मिनीमाता नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी कर संपूर्ण ग्राम पंचायत के वार्ड में सपलाई करने कि जरूरत है। जिनसे पेय जल संकट से जूझ रहे सभी ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा।
8. ग्राम पंचायत बया सप्ताहिक बजार में सेड निर्माण बनाने कि अत्यंत जरूरत है। बाजार में बैठने वाले विभिन्न दुकानदारों व्यापारियों को बारिश के दिनों में पानी और ग्रीष्मकालीन में तेज धूम से अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बाजार में बैठने के लिए सेड निर्माण कार्य होने से उन्हें बारिश और गर्मी से राहत मिलेगी।
9. ग्राम पंतायत के मुख्य मार्ग स्थान पर व्यावसायिक परिसर बनाने की भी अत्यंत जरूरत है। ताकि गांव कें बेरोजगार युवा अपने अनुभव के आधार पर विभिन्न सामग्री के सुधारक विक्रेता के माध्यम से रोजगार सृजन कर जीवन यापन कर सके।
ग्राम पंचायत बया में पि एन बी बैक,जिला सहकारी बैंक,पुलिस चौकी,पोस्ट आफिस,जिला सेवा सहकारी सोसायटी,शराब दुकान, प्राथमिक उपस्वास्थ केंन्द है। जिनसे आस पास के 100 ग्राम वासियों का यहां प्रति दिन आना जाना रहता है।
10. प्रथामिक स्वास्थ केन्द्र खोलने की भी अत्यंत जरूरत है यहां आस पास में सरकारी हास्पिटल नही होने के कारण लोगो को हमेशा अधिकतर दिक्कत होती रहती है। ग्राम पंचायत बया से 45 कि.मी. कसडोल मुख्यालय सरकारी हास्पिटल जाना पडता है। बलौदाबजार जिला के अंतिम छोर में बसा वनांचल क्षेत्र पडता है।
11.मुख्य मार्ग से धान खरीदी केंद्र पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर गड्डे पानी कीचड़ धूल मय रहता हैं। जहां आस पास और यहां के किसानों की आवागमन की समस्याओं को दूर करने के लिए शीघ्र सी.सी. रोड निर्माण कार्य कराने की अत्यंत आवश्यक हैं।
12. खरखरी नाला में चेक डेम निर्माण कार्य कराने की भी अत्यंत आवश्यक हैं। ग्रीष्मकालीन के दिनों में नाला में पानी नहीं रह पाता है। बहकर बाहर चला जाता हैं जो चेक डेम निर्माण होने से ग्राम वासियों को निस्तारी करने में परेशानी नहीं होगी।
13. युवाओं छात्र छात्राओं के जरूरत को देखते हुए खेल मैदान सर्व सुविधा गार्डन पार्क युक्त निर्माण कार्य कराने की नितांत आवश्यकता है।
14. विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन आयोजन के लिए सामुदायिक सांस्कृतिक भवन निर्माण कराने की अत्यंत जरूरत है। जो वर्तमान में सभी समाज ग्रामीण जनों की विभिन्न गतिविधियों अवसरों पर निरंतर सामाजिक धार्मिक संस्कृति कार्यक्रम आयोजन करने आवश्यकता पड़ता रहता हैं।
15. यहां आवागमन करने वाले आस पास के विभिन्न स्थानों से आए लोगों को बारिश धूप के समय आश्रय के लिए यात्री प्रतीक्षालय भवन निर्माण कराने की अत्यंत जरूरत है।
उक्त ग्राम पंचायत बया की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरपंच श्रीमती दीपांजलि पंकज उनके प्रतिनिधि मनी राम पंकज और ग्रामीणों ने हमारे प्रेस के जिला व विधान सभा संवाददाताओं को अवगत कराते हुए सभी यहां की समस्याओं को बताया गया। शीघ्र उक्त निर्माण विकास कार्य को स्वीकृत करने शासन प्रशासन से मांग की गई हैं।