(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे | राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा बीते दिन उप जेल बीजापुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने उप जेल के हरेक बैरक में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वर्तमान में उप जेल बीजापुर में 63 बंदी परिरुद्ध हैं। उप जेल बीजापुर के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बीजापुर उमन सिंह मंडावी सहित विशेषज्ञ समिति के सदस्य जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, उप निरीक्षक पीयूष कटियार, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी कुमारी आंनदमई मल्लिक, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप चिड़ेम एवं नरेन्द्र बुरका मौजूद थे।
- ← पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सहयोग से दूरस्थ पामेड़ ईलाके में पहुंची बिजली
- तानाशाही की सीमाएं टूट रही हैं | →