*हाथरस में दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई* *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पहले हाथरस में एडमिट किया लेकिन वहा कोई उपचार नही करने पर ज़्यादा तबियत बिगड़ जाने के कारण डर में आनन फानन में दिल्ली हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया लेकिन उपचार में देरी के कारण लापरवाही बरतने से मृत्यु हो गई* *प्रदेश में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला।**कांग्रेस अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि सरकार में दुष्कर्म पीड़िता के उपचार में लापरवाही बरती गई। साथ ही पीड़िता का बयान लेने में भी पुलिस ने देर की है। पीड़िता का बयान घटना के अगले ही दिन हो जाना चाहिए था। सरकार दलित बेटी की मौत का इंतजार करती रही। आगे आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा* *बेटी के मरने के बाद उसके शरीर को आधी रात में घर वालो के बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि हिन्दू रीति रिवाज में रात के समय मृत शरीर को नही जलाया जाता है योगी सरकार में ज़रा भी मानवता नही बची है* *आज के पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यरूप से* *नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव,नगर निगम महापौर जानकी काटजू,संदीप अग्रवाल,दयाराम धुर्वे,राकेश पाण्डेय, नरेश जायसवाल,विकास ठेठवार,उपेन्द्र सिंह,कमल पटेल,गौतम महापात्रे,किरण पंडा, शारदा सिंह गहलोत,राजू बहिदार,विकास बोहिदार,सौरभ अग्रवाल,मनोरंजन नायक,राजेश कछवाहा,रानू यादव,कौसिक भौमिक,महेंद्र यादव,देव् साहू,रवि गुप्ता,भरत सिंह,शाहबाज खान,काशी सांडे, सुजॉय राय, आनद भारद्वाज,सोनू पुरोहित, आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे*
जिला कांग्रेस रायगढ़ शहर ने उत्तरप्रदेश हाथरस में देश की बेटी के साथ हुई अमानवीय पर केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी

