प्रांतीय वॉच

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर हुए बंजारीडाँड़ के वृद्ध सम्मानित

Share this
चिरमिरी : कोरिया (भरत मिश्रा)। कलेक्टर कोरिया एस.एन.राठौर  के निर्देशानुसार,उपसंचालक समाज कल्याण श्याम सुन्दर रैदास के मार्गदर्शन,मुख्य कार्यपालनअधिकारी जनपद पंचायत खड़गवां अनिल अग्निहोत्री के नेतृत्व में विकास विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम मा.शा.बंजारीडाँड़ के प्रांगण में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमती सोनमती उर्रे, बी.डी.सी. सदस्य श्रीमती जयावती सारथी,बंजारीडाँड़ सरपंच श्रीमती रुपवती श्याम के गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समाज शिक्षा संगठक शिवमंगल सिंह द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।शैलेन्द्र मिश्रा प्रधान पाठक बंजारीडाँड़ ने सभी वयोवृधो के सम्मान में कहा कि वृद्धजन सदा वन्दनीय होते है। जनपद अध्यक्ष उर्रे, बीडीसी सारथी एवम श्याम सरपंच द्वारा सभी वृद्ध जनों को श्रीफल, गमछा और छड़ी प्रदाय कर सम्मानित किया।सम्मानित हुए वृद्ध जन श्रीमती सुलोचना, फूलकुवर, लक्ष्मनिया, कौशलिया, कुन्ती, फूलकुंवर,बीफईया,फूलककुंवर पति हरमंगल, ढ़ोलोबाई, रामरूप,हरिनाम, परषोत्तम,हरिचरण, बाल सिंह,पारस नाथ और मान साय । कार्यक्रम के सफल संचालन में बुधु सिंह,धर्मपाल सिंह,लहरू राम का विशेष योगदान रहा।उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन सचिव रघुबर सिंह द्वारा किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *