बागबाहरा : महिला बाल विकास परियोजना बागबाहरा के द्वारा पोषण माह के समापन पर समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के समस्त गतिविधियो का समावेश कर कार्यक्रम किया गया । ग्रामीण अंचल के लोगो को जागरूक करने जनप्रतिनिधियों , स्वास्थ्य विभाग महिला सामिति एवं महिलाओं के समूह ने महिला बाल विकास का विशेष सहयोग किया । भावना गुप्ता (सुपरवाइजर) ने बताया कि पोषण अभियान एक कार्यक्रम ही नही अपितु जन आंदोलन है उन्होंने बताया कि कोविड 19 संक्रमण काल मे “घर घर पोषण – हर घर पोषण ” नारा लेखन कर सामाजिक गतिविधियों को घर घर तक पहुचाया गया । स्थानीय खानपान के प्रबंधन को कैसे कुपोषण को दूर किया जाए इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी गई । वही सुपरवाइजरों के निर्देश पर कोविड 19 के संक्रमण के बचाव हेतु लोगो को शोशल डिस्टेंसिंग , मास्क लगाना , हाथ धुलाने , सेनेटाइजर के उपयोग सहित सर्दी – खाशी , बुखार एवं खाने में स्वाद न आने से तुरंत नचदिकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने की बातभी कही गई । रंगोली प्रतियोगिता में भी पोषण आहार की विशेष जानकारी सहित ऑनलाइन जानकारियां दी गई । कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी मनोज सिन्हा , महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले एवं परियोजना अधिकारी बागबाहरा सी. नाग के द्वारा जानकारी दी गई कि 40 दिनों में गर्भवती पंजीयन कराकर गर्भ में स्थित शिशु की माता को आयरन कैल्शियम की दवाई सहित 180 दिन पोषण आहार , ए.ऐन.सी. जांच को सुनिश्चित जांच करवाने के निर्देश दिए । कार्यक्रम को सफल बनाने भावना गुप्ता , विनीता सोनी , मंजू छडानी , मनीषा बोरघरिया सहित विभिन्न आंगनबाड़ीयो के कार्यकर्ता एवं सहायिका का विशेष योगदान रहा ।
पोषण माह के समापन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाकर दिया संदेश

