रतनपुर : अटल यूनिवर्सिटी की अवहेलना के कारण आज 30 सिंतबर को पूरे कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा पद यात्रा शासकीय जे पी वर्मा महाविद्यालय से लेकर अटल यूनिवर्सिटी तक किया गया आसिफ खान के नेतृत्व मे 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपने हक़ के लिए शुबह से शाम तक डटे रहे है ,आख़िर कार पूरे छात्रों के आक्रोश के सामने विश्विद्यालय की एक नही चली ततकाल उन्होंने एक सुधार पत्र जारी कर जे पी वर्मा कॉलेज को निर्देश दिया गया। NSUI से राज यादव वसीम खान ने जमकर हंगामा किया देखते ही देखते *राजयादव* से कुलसचिव -सुधीर शर्मा से तूतू मे मे तक हो गयी एवं पुलिस प्रशासन से भी जमकर झड़प हो गयी देखते ही देखते अटल यूनिवर्सिटी का माहौल गरम होगया ,बाद में छात्राओं को समझाइश दी गयी कि आपलोगों के साथ गलत नही होगा,वही दूसरी ओर बिलाल खान ,आशीष चेलकर ने सैकड़ों छात्रों को सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन करवाते रहे,सुधार पत्र जारी होने के बाद सभी छात्र छात्राओं अपने जे पी वर्मा कॉलेज चले गए।
अटल यूनिवर्सिटी का 1000 छात्र छात्राओं ने किया घेराव मिला NSUI का समर्थन
