रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर खुद के खिलाफ तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे फंसाने में जब सरकारी तंत्र काम नहीं आया तो अब जोगी परिवार से लगाव रखने वाले सज्जन ने बुधवार को बिलासपुर के मोतिमपुर में मेरे खिलाफ तंत्र मंत्र किया’। अमित जोगी आगे कहते हैं कि खैर इन सब बातों से मैं भयभीत नहीं हूं।
जोगी ने ट्वीट कर खुद के खिलाफ तंत्र-मंत्र करने का लगाया आरोप, फिर कहा- इन सब बातों से मैं भयभीत नहीं
