प्रांतीय वॉच

त्वरित कार्यवाही कराये जाने पर वार्ड पार्षद सलीम ने कहा शुक्रिया

Share this
रायगढ़ : जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में आज नगर निगम आयुक्त निरीक्षण हेतु जयसिंह तलाव एवं गणेश तलाव निगम अमला के साथ पहुंचे जहां खस्ताहाल व्यवस्था देख कर जल्द से जल्द सुव्यवस्थित करने निर्देश दिए इन तालाबों के सौंदर्यकरण के लिए वार्ड के पार्षद सलीम नियारिया की भी मांग लगातार की जा रही थी। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एवं निगम अमला तथा वार्ड के पार्षद एवं पूर्व सभापति सलीम नियारिया गणेश तालाब एवं जयसिंह तालाब के निरीक्षण में पहुंचे ।जहां तालाबों की बदहाली देख आयुक्त ने दोनों तालाबों को चप्पा चप्पा जांच किया। जिसमें तालाब के पानी में नाली के पानी से गंदगी होना कचरा की सफाई न होना गार्डन की बदहाल स्थिति नालियों का टूटा हुआ मलमा जाम नाली जैसे परेशानियों को देखकर आयुक्त ने सफाई कर्मी लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्वप्रथम सफाई कराई ,तालाब के पानी से कमल के सूखे पत्ते जलकुंभी एवं घास  निकालने पूरी टीम लगाई ,गणेश तालाब की सफाई लगभग पूरी हो गई मछलियों की अधिकता को देखते हुए नियमित सफाई हेतु विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया तो वही पार्क में बैठने एवं नालियों समेत फ़र्श को पुनः सुधारने का को भी निर्देश दिया ।विगत दिनों गणेश तालाब से कछुओं की मौत के घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए देखरेख की व्यवस्था पुख्ता करने भी निर्देश दिए, साथ ही वहां जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़ी कंपोस्ट पिट को सुधार कराकर कंपोस्ट खाद बनाने कि प्रक्रिया आरम्भ करने निर्देश दिया।
वार्ड के पार्षद सलीम नियारिया ने तालाबों की स्थिति सुधारने आयुक्त को निवेदन किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने तालाबों के सौदर्यीकरण को देखते हुए निगम के साथ आज निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को लगाया ।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि ठंड का समय है लाकडॉउन भी खत्म होने वाला है इसलिए लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक में भी आएंगे ,छोटे बच्चे भी आते हैं उन सब को एवं सुरक्षा को देखते हुए पहले तो सफाई कराई गई है सफाई कराने के बाद बाहर से जाम नालियों का पानी जो तालाब में रिस रहा है उसके लिए इंजीनियर ई ई को निर्देश दिया है कि तत्काल इसका रिपेयर कराएं ताकि नालियों का पानी तलाब में ना मिले और इसके साथ ही पहले जो अभिनव योजना थी हर तालाब और गार्डन में कंपोस्ट खाद बनाने का तो निरीक्षण करने पर देखा गया कि उनकी स्थिति खराब हो गई है वापस फिर से रिपेयर करके और वहां पर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का काम भी किया जाएगा तालाब पर जो कूड़ा करकट निकलता है उसकी वहीं पर कंपोस्टिंग हो सके और हमें उन्हीं तालाबों को चलाने के लिए तत्काल खाद मिल सके।
वार्ड के पार्षद सलीम नियारिया ने बताया कि आज आयुक्त सर के साथ तालाबो का निरीक्षण किये। दोनों तालाब की हालत खस्ता हो गई है क्योंकि यह कई दिनों से बंद भी था नियमित रूप से साफ सफाई भी नहीं हो रही थी मैंने आयुक्त सर से सफाई हेतु दो महिला दो पुरुष कर्मचारी मांगे थे जिसमें 1 पुरुष एक महिला नगर निगम द्वारा दिया गया है  सफाई तालाब के अंदर गार्डन की जल विभाग से जयसिंह तालाब की भी सफाई हो रही है ।गणेश तालाब की सफाई पूरी कर दी गई है और गणेश तालाब में जो की मछलियां भी ज्यादा है नाली का पानी तालाब में जा रहा था नाली डैमेज हो गई थी इसको भी दिखाया गया वहां रोड तरफ जो दीवार है रोड का पानी तालाब में आता है साथ में बहुत सारी मिट्टी भी आती थी वह नाली भी पूरी जाम हो गई थी आज मैंने रैपिड एक्शन 100 मिनट को भी फोन किया वहां तुरंत काम लग गया सफाई चालू हो गई है और एक लड़का गणेश तालाब और जयसिंह तालाब की सफाई के लिए और दिया गया है आयुक्त महोदय के आने के बाद बहुत सी चीजें व्यवस्थित हो जाएंगे दो-चार दिन के बाद गणेश तालाब के बगल में क्योंकि पीडीएस की दुकान नहीं है एक नगर निगम ने जमीन खाली कराई थी उस जमीन पर भी दुकान बनाई जा रही है मैं अपने पार्षद निधि से वहां दुकान बनवाना चाहता हूं ताकि यहां की जनता जो जो कि चावल और सामान लेने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उनको उनके वार्ड में राशन सामग्री मिल जाए आयुक्त महोदय एवं नगर निगम टीम को तहेदिल से शुक्रिया उनके निरीक्षण से सफाई चालू हो गई निश्चित ही तालाबों का स्थिति सुधर जाएगा तालाब के किनारे कंपोस्ट पिट बनाया गया जिसमें जल्द खाद बनना भी शुरू हो जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *