भिलाई-03। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधीश महोदय द्वारा 24 से 30 सिम्बर तक पूर्ण लॉकडाऊन किये गये है। इसके बावजूद कुछ व्यवसायी नियम-कानून को ताक में रखकर व्यवसाय कर रहे हैं, जिसका पता चलते ही निगम आयुक्त श्री कीर्तीमान सिंह राठौर द्वारा गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त व्यवसायिक दुकानों को बंद कराया गया। भिलाई-03 में जी.ई.रोड किनारे किराना व्यवसायी धड़ल्ले से व्यवसाय कर रहे थे, जिसे निगम टीम द्वारा शील किया गया। इसी क्रम में शांति नगर, भिलाई-03 में दो दुकानदारों से 2-2 हजार रूपये एवं एक मछली व्यवसायी से एक हजार रूपये का आर्थिक दण्ड राशि वसूल कर, कड़ी चेतावनी दिया गया है। निगम की टीेम पूरी तत्परता से पूरे निगम क्षेत्र में लॉकडाऊन का पालन कराते रहे हैं। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन, जनसंपर्क प्रभारी राजू वर्मा, यशवंत ठाकुर, कन्हैया सोनी, लाला राम साहू आदि उपस्थित थे।
- ← सिविल सेवा परीक्षा को टालने वाली याचिका SC में खारिज, 4 अक्टूबर को UPSC की परीक्षा
- मरवाही उपचुनाव : मतदान की तारीख हुई तय, जनता को प्रलोभन का कार्य शुरू, एक ट्रक पकड़ाया साड़ी →