नई दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार 4 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी. सिविल सेवा परीक्षा को टालने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया है. यूपीएससी (UPSC) ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर विरोध जताया. UPSC ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा को COVID-19 के कारण टाला नहीं जा सकता है. यूपीएससी ने यह भी बताया की परीक्षा के लिए तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं.
- ← नशा का आदी, अपराधिक वारदातों देता रहा अंजाम, आरोपी थ्रिलर बेब सीरीज देख करता था हत्याएं
- लॉकडाऊन का व्यवसायी कर रहे उल्लंघन, निगम टीम ने किया शील, दण्ड राशि किया गया वसूल →