बीजापुर : दंतेवाड़ा से बड़े भाई से मिलने साथी के साथ 29 मंगलवार 2020 को बीजापुर पहुंचे दूसरे दिन सुबह 30 तारीख 2020 बुधवार को वापस घर दंतेवाड़ा जाने के दौरान मनोज उर्फ राहुल शाहू पिता मनीराम शाहू नगर से पानी लेकर सामने जा रहे पानी टैंकी के पीछे दुपहिया वाहन से जा रहें का वाहन अनियंत्रित होकर पानी टैंकर से टकरा गई दुपहिया वाहन में सवार राहुल उम्र 20 का इंतकाल हो गया। हादसे में एक अन्य व्यक्ति का लेफ्ट साईड टा पैर दो जगह टूट गया। छत्तीसगढ़ वॉच की एक्सक्लूसिव की यह दिल दहलाने वाले तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है दुर्घटना कितना भयावाह रहा।इस दर्दनाक सड़क हादसे में बेटे की इंतकाल होने की खबर सुनकर उधर परिवार में मच गया कोहराम इधर रोते बिलखते बीजापुर पहुंचे राहुल के पिता और बड़े भाई का रो-रोकर बुरा हाल। पोस्ट मार्टम के पश्चात पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द किया गया
- ← कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से पूछा की क्या अब की बार धान बेचने हरियाणा जाएंगे?
- कोरोना से बचाव हेतु छोटे-छोटे उपाय कारगर →