- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
राजनांदगांव। युवा जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला आबकारी अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे मैडम को सौपा ज्ञापन । शमसुल आलम ने कहा है कि राजनांदगांव जिले में क्रूरतापुर्वक एक के बाद एक दो मर्डर हुए जिसमे अपराधी ज्यादातर नशे में लिप्त थे ।,युवा लोगो मे शराब के साथ साथ नाइट्रोरोटेन का सेवन बढ़ गया है । जिला महासचिव उदित हरिहlरनो ने कहा शहर स्थित होटलों में व शहर से लगे हुए ढाबों में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है । युवा जनता कांग्रेस ने कहा है कि पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग तत्काल कार्यवाही करे। कार्यवाही न किये जाने पर युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ उग्र प्रदर्शन करेगी । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिलामहासचिव उदित हरिहlरनो ,धर्मेंद तलकयी, दानिश नागवंशी ,जय डोंगरे, शुभम शर्मा आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुए।,