किरीट ठक्कर / गरियाबंद। 26 सितंबर वन विभाग को छुरा परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 322 एवं 323 में अतिक्रमण एवं कटाई के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी l सूचना पर कार्यवाही करते हुए वनमंडलाधिकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल ने परिक्षेत्र अधिकारी छुरा को तत्काल मौका निरीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया l
परिक्षेत्र अधिकारी छुरा के द्वारा दिनांक 27 सितंबर और 28 सितंबर को क्षेत्र के समस्त कर्मचारियों के साथ देवरी बीट के वन क्षेत्र का भ्रमण किया गया साथ ही मौका अनुसार कारवाही प्रारम्भ की गई l दिनांक 28 सितंबर को उप वनमंडल अधिकारी राजिम अतुल श्रीवास्तव द्वारा भी मौका निरीक्षण किया गया एवं कर्मचारियों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के परिपालन में परीक्षेत्र अधिकारी छुरा ने 19 अतिक्रमणकारियों को कक्ष क्रमांक 322 एवं 323 में अतिक्रमण करने के कृत्य करने हेतु अपराध पंजीबद्ध किया करते हुए ग्राम निशानी दादर के 10 अपराधी, ग्राम काटीदादर के 4 अपराधी एवं गनबोरा के 5 अपराधी जिनके द्वारा उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई उनके खिलाफ विभाग के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं लोक संपत्ति अधिनियम की धारा 3 और 4 को लगाकर दिनांक 29 सितंबर को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया l कोरोना महामारी के बीच ग्रामीणों के द्वारा उक्त कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है l वन मंडल अधिकारी द्वारा पुनः सभी ग्राम वासियों से अनुरोध किया गया है कि इस महामारी के दौरान सभी नियम का पालन करे एवं जंगल और जंगली जानवरों की रक्षा हेतु विभाग का सहयोग करें।